logo

#छबड़ा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन पिछले दो तीन महीनों से अतिक्रमण हटाने के नाम पर



छबड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा
स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, कहा— गरीबों को किया जा रहा परेशान

छबड़ा।
नगर पालिका प्रशासन की ओर से शुक्रवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र में भारी हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन पिछले दो-तीन महीनों से अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब और फुटकर दुकानदारों को परेशान कर रहा है, जबकि रसूखदार लोगों के वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को काबू में लिया और व्यक्ति को शांत कराया।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

5
256 views