logo

ऑनलाइन हुई महिला काव्य मंच (मन से मंच तक) की मासिक काव्य गोष्ठी

मेरठ - महिला काव्य मंच (मन से मंच तक) मेरठ इकाई की मासिक गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज दुबे की रही। मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेशअ. डा तारा गुप्ता,अति विशिष्ट अतिथि रेखा गिरीश रहीं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शशी खन्ना रिटायर्ड प्राचार्या रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ शालिनी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना करके किया गया। मंच संचालन अलका गुप्ता भारती द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा त्यागी,
महासचिव नन्दिनी रस्तोगी "नेहा", डॉक्टर चुन्नी रस्तोगी , राजकुमारी त्यागी ,तनु, डॉ रितु अग्रवाल, नीलम कुमार ,अरुणा पवार, ,डॉ नीरजा, सुधा शर्मा आदि उपस्थित रहें।
अंत में मुख्य अतिथि तारा गुप्ता ने सभी को काव्य गोष्ठी की सफलता की बधाई दी।अध्यक्षा सरोज दुबे ने सभी अतिथियों और कार्यक्रम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया !

32
1515 views