
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन
पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, बहराइच में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक बहराइच ने हरी झंडी दिखाकर किया,इस अवसर पर राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी,कर्मचारीगण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे,“रन फॉर यूनिटी” पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर अस्पताल चौराहा, इंदिरा स्टेडियम,पानी टंकी होते हुए पुलिस लाइन पर समाप्त हुई,कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश प्रसारित किया गया,तदोपरान्त पुलिस लाइन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई,जिसमें देश की एकता,अखंडता,समरसता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लिया,इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई,इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त सर्किल एवं थाना स्तर पर भी “रन फॉर यूनिटी” एवं शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें थाना व सर्किल स्तर के प्रभारी,कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया,सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हमें देश की एकता,समर्पण और सेवा की प्रेरणा मिलती है,आज का दिन हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम समाज में एकता,अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा अपने कर्म,व्यवहार और सेवा के माध्यम से एकता और सद्भाव की भावना को सशक्त करेंगे,