logo

शैलेश गुप्ता के चैनल SG एवं मानव अधिकार परिषद संस्था का रजिस्ट्रेशन होने पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया - सच के कलम ✍🏻 अजमेर

समाजसेवी और कांग्रेस से वरिष्ठ नेता शैलेश गुप्ता को करतम मीना जी की डेयरी सीने वर्ल्ड पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। शैलेश गुप्ता ने अपने SG चैनल और मानव अधिकार परिषद संस्था का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है इस उपलक्ष में वरिष्ठ कांग्रेसियों ने शैलेश गुप्ता को माला पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
साथ ही अन्य समाजसेवियों ने भी गुप्ता को माला पहनाई और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। माला पहनाने वालों में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग अजमेर के जिला अध्यक्ष पीयूष सुराणा,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पूर्व मनोनीत पार्षद भरत यादव,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता,NSUI के पूर्व पदाधिकारी समाज सेवी करतम मीणा,अमर साहू,विजय माली,कपिल भाई सहित कई व्यापारियों और समाज सेवियों ने माला पहनाकर बुके भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शैलेश गुप्ता ने कहां हमारा उद्देश्य है आमजन की समस्याओं को राज्य सरका और जिला प्रशासन को दिखाना। साथ ही लोगो में सतर्कता लाना । कमियों को उजागर करना। इसी के चलते गुप्ता ने कहा इसी कारण हमने अपने न्यूज चैनल SG का और ngo मानव अधिकार परिषद संस्था का निर्माण कर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। किसी भी तरह की समस्या हो तो आप सीधे हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं ये गुप्ता जी ने सभी के सामने बात रखी।

*सच की कलम ✍🏻 अजमेर*

#सच_की_कलम_ #अजमेर #पीयूष_सुराणा #Piyush_surana #piyushsurana

4
528 views