logo

सनातन हिन्दू पद यात्रा की हुई बैठक साथ में बागेश्वर धाम शिष्य मण्डल मगरोंन के द्वारा हुआ भव्य सुंदरकांड

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री गुरुदेव महराज जी के सानिध्य में दिनांक 7 नम्बर 16 तक सनातन हिन्दू पद यात्रा का विशाल प्रयोजन समस्त भारत बर्ष के हिंदुओं के द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में शिष्य मण्डल मगरोंन के गुरु भाइयों द्वारा और मंडल के नियमित सुंदर कांड आयोजकों द्वारा आज एक विशाल बैठक का आयोजन बड़ी शाला मंदिर मगरोंन में किया गया जिसमें चरण सेवक शिष्य मण्डल मगरोंन के प्रभारी पंडित सतीष तिवारी जी ,,राहुल शुक्ल जी निशांत तिवारी जी हरिप्रसाद कुशवाहा जी, कृपाल सिंह जी, सुरेन्द्र सिंह जी, नीलू मिश्रा जी, करन सिंह जी , मनोज दुबे जी, रामशरण सोनकिया जी, मदन मोहन दुबे जी, भगत राम पटेल जी गिरवर सिंह जी , तथा संपूर्ण मंडल तथा ग्रामीण जन मौजूद रहे सुंदर कांड उपरांत पण्डित सतीश तिवारी (प्रभारी जी )ने अपने उद्बोधन में दिल्ली से वृंदावन तक की हिंदू सनातन हिन्दू पद यात्रा के सम्बन्ध विस्तार से मंडल के लोगों से चर्चा की एवं आग्रह किया गुरुदेव भगवान के निर्देशों को संपूर्ण मंडल में सांझा किया
इसके उपरांत सभी ने बालाजी महराज की और गुरुदेव भगवान की जयकारों के साथ प्रसाद ग्रहण किया साथ में सभी ने शिष्य मण्डल के साथ हिन्दू पद यात्रा के लिए हस्ताक्षर किए एवं अपनी सहमती जताई चरण सेवक शिष्य मण्डल मगरोंन का ये चतुर्थ वर्ष है जिसके हर माह में अनवरत सुंदर कांड आयोजन होते आ रहे है तथा आगे भी होते रहेंगे। इसी संकल्प से मंडल निरंतर आगे बढ़ रहा है
मगरोंन, जिला दमोह से-- पंडित सतीष तिवारी की रिपोट।।

19
908 views