logo

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुलिस थाना अंजड़ में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज सुबह 8 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंजड़ पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शासकीय स्कूल, कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, नगर परिषद के सभी कर्मचारी, सीएमओ सुरेंद्र सिंह पवार एवं पुलिस विभाग के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किए गए कार्यों को याद करना और उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाना था। साथ ही, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने एवं भारत के प्रजातंत्र और सभी का विकास सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रन फॉर यूनिटी की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर से हुई, जो मोहीपुरा रोड से गुजरते हुए ग्रिड तक पहुंची, और फिर वापस सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के अंत में सीएमओ सुरेंद्र सिंह पवार ने सभी को राष्ट्रीय एकता के महत्व की शपथ दिलाई। इस शपथ में नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती, पार्षद मनोज भाई, पार्षद अशोक उपाध्याय, अरुण परमार सहित सभी समाजसेवी और विद्यार्थी शामिल रहे।शपथ ग्रहण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रकार अंजड़ में राष्ट्रीय एकता दिवस पर यह विशेष आयोजन सार्वजनिक सद्भाव और एकता का संदेश लेकर लोगों के बीच सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

13
561 views