logo

बारिश में भी नहीं रुका ‘रन फॉर यूनिटी’ का जज़्बा! कैंट पुलिस ने सरदार पटेल को दी अनोखी श्रद्धांजलि, जोश और एकता से भरी दौड़ ने बढ़ाया गौरव

जनता की आवाज ✍️

वाराणसी। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज बारिश भी कैंट पुलिस के जोश को ठंडा नहीं कर सकी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में थाना कैंट पुलिस ने ऐसा उत्साह दिखाया कि हर देखने वाला गर्व से भर गया। एकता और समर्पण की इस दौड़ ने न केवल मौसम को मात दी बल्कि पूरे शहर में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी।

दौड़ की शुरुआत परमवीर चौक, छावनी स्थित नेहरू पार्क से हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः परमवीर चौक पर संपन्न हुई। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम केवल यादव, प्रभारी चौकी नदेसर सुमित पांडेय, कचहरी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा, फूलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय के साथ-साथ अर्दली बाजार चौकी टीम, पुलिस लाइन से आई महिला रंगरूटों और थाने के सभी उपनिरीक्षकों, हेड कांस्टेबलों व सिपाहियों ने भाग लिया।

लगातार झमाझम बारिश के बावजूद पुलिसकर्मियों का उत्साह देखते ही बनता था। हर कदम पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा गूंजता रहा। दौड़ के दौरान जवानों ने सरदार पटेल के आदर्शों — राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सेवा भावना — को जीवंत कर दिखाया।

यह आयोजन न सिर्फ एक फिटनेस रन था, बल्कि एक सशक्त और अखंड भारत के संकल्प का प्रतीक बना। कैंट पुलिस की यह भागीदारी वाराणसी ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गई।

> “बारिश में भी दौड़ती हुई पुलिस ने संदेश दिया कि जब लक्ष्य एकता हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।”

14
354 views