आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बदलाव किया गया है।
सैय्यद अली अब्बास को डीसीपी सिटी बनाया गया है। ये अभी डीसीपी पूर्वी के पद पर कार्यरत थे। (Agra News: IPS Syed Ali Abbas now DCP City Agra#Agra)
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी सिटी सोनम कुमार को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। वहीं, 2018 बैच के आईपीएस डीपीसी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास को अब डीसीपी सिटी बनाया गया है। वहीं, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल को डीसीपी पूर्वी बनाया गया है।