बड़ौदा में स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं पर गतिविधियों की समीक्षा
✍️श्योपुर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवाओ में निरंतर सुधार के लिए नियमित रूप से मॉनीटरिंग किये जाने के उद्देश्य से दिये गये निर्देशो के क्रम में आज श्योपुर- डिस्ट्रीक्ट हेल्थ आफिसर डॉ जेएन सक्सैना एवं डॉ जेएस राजपूत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा पर स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बीएमओ डॉक्टर राघवेंद्र सिंह भदौरिया ,विभागीय अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी मौजूद रहें।
बैठक के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रथम तिमाही में शीघ्र पंजीयन करने, सभी एएनसी जाच, प्रसव से संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने, जननी सुरक्षा योजना और प्रसूता सहायता योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य केंद्रों पर एनीमिक महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगाने, गर्भवती महिलाओं के एमसीपी कार्ड भरने के साथ ही, एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत हाइपरटेंशन, डायबिटीज की जांच किये जाने के कार्य की समीक्षा की गई।