
भोपाल में 'ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो-2025' का भव्य शुभारंभ,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की नई ड्रोन पॉलिसी की घोषणा
भोपाल। 30 अक्टूबर, 2025:
मध्य प्रदेश में तकनीकी नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, राजधानी भोपाल के विज्ञान भवन-नेहरू नगर में आज 'ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो-2025' का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय कार्यशाला और इससे संबंधित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के लिए नई ड्रोन पॉलिसी की घोषणा की, जिसका उद्देश्य ड्रोन तकनीक को विकास, नवाचार और नागरिक सुविधाओं के एक सशक्त माध्यम के रूप में उपयोग करना है।
✅ ड्रोन तकनीक एक क्रांतिकारी बदलाव:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ड्रोन तकनीक विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है। उन्होंने कहा, "ड्रोन आज कृषि कार्यों में अन्नदाता की मदद कर रहा है, जिससे खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आसान हुआ है। इसके साथ ही, आपदा प्रबंधन, सुरक्षा और निगरानी जैसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन का उपयोग अभूतपूर्व है।" उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ड्रोन तकनीक के माध्यम से देश को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।
✅ 4,000 से अधिक छात्रों ने लिया प्रशिक्षण:
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (MAPCOST), मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम और आईआईटी इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश भर से 4,000 से अधिक विद्यार्थियों ने ड्रोन तकनीक की समझ, उपयोगिता और क्षमता निर्माण के लिए पंजीकरण कराया है।
✅ प्रदर्शनी में तकनीकी नवाचार:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर लगाई गई ड्रोन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, स्टार्टअप्स और औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रदर्शित किए गए ड्रोन मॉडलों और उनके उपयोग संबंधी नवाचारों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो भारत की तकनीकी क्रांति का प्रतीक है और यह युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे, मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्री श्रीराम तिवारी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर के निदेशक डॉ. कैलाशा राव तथा म. प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल सम्वाददाता