युवा जनकल्याण समिति ने आंवला पूजन कर किया सहभोज कार्यक्रम
गोरखपुर आज दिनांक 30 अक्टूबर दिन गुरुवार को सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में श्री हरि विष्णु जी की आराधना के निमित्त अक्षय नवमी के पावन पर्व पर चन्द्रगुप्त नगर बशारतपुर में आंवला पौधे का रोपण तथा पूजन अर्चन किया गया। साथ ही उपस्थित समाजसेवियों ने सहभोज कार्यक्रम मे प्रसाद ग्रहण किया। सहभोज का आयोजन सुनील मणि त्रिपाठी तथा विवेक पाण्डेय द्वारा किया गया। पूजन के दौरान समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया की भारतीय सनातन परम्परा व पुराणों मे वर्णित अक्षय नवमी के दिन आंवला पेड़ के नीचे भोजन करना शुभ फलदाई माना गया है। इसमें व्यक्ति पेड़ के पास भोजन बनाकर खायें तो और पुण्यफलदायी होता है।
इस दौरान निखिल कुमार गुप्ता विजय प्रभा मिश्रा,विवेक पांडेय,
डॉ. राकेश सिंह दीप मित्रम संगीता मित्रम,रवि प्रकाश गुप्ता,
एचएन सिंह,शिव नारायण जायसवाल,सत्येंद्र कुमार,भरत सिंह प्रीति श्रीवास्तव'
विंध्यवासिनी तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।