
*फरीदाबाद निवासी राकेश वर्मा ने स्वर्गाश्रम पलवल को दान करी अपनी इको वैन गाड़ी*
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल-30 अक्टूबर
फरीदाबाद निवासी राकेश वर्मा ने स्वर्गाश्रम रसूलपुर रोड पलवल को अपनी इको वैन गाड़ी दान में दी है। गाड़ी दान देते हुए राकेश वर्मा ने बताया कि अभी कुछ ही दिन पहले पलवल में रहने वाले मेरे किसी परिचित का स्वर्गवास हो गया था और मैंने डेड बॉडी के संस्कार हेतु स्वर्गाश्रम रसूलपुर रोड पलवल से शव वाहन मंगवाया, स्वर्गाश्रम से शव वाहन तो आ गया परन्तु देखा कि स्वर्गाश्रम वाले शव वाहन में ई-रिक्शा का प्रयोग कर रहे हैं, जो कि किसी भी तरह वो शव वाहन में जचता नहीं, उनसे बात करने पर उन्होंने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि उनके पास तो यही व्यवस्था है।
राकेश वर्मा ने बताया कि तभी उनके दिमाग मे आया कि क्यों ना मैं ही अपनी इको वैन जो कि उनकी कंपनी में उपयोग होती है, को स्वर्गाश्रम (शमशान) को दे दूं। वैसे भी ये गाड़ी बेचकर नई गाड़ी लेने का विचार पिछले कई दिनों से चल रहा था। मैंने घर जा कर अपने परिवार के साथ बैठकर सलाह करी, जिसमें सभी सहमत हो गए और आज दिनाँक 30 अक्टूबर 2025 को मैं अपने परिवार के साथ आ कर अपनी इको वैन को स्वर्गाश्रम (शमशान) रसूलपुर रोड के पदाधिकारियों के सुपर्द कर दी। इसमें मेरे साथ परिवार के सदस्य मेरे पिता वेद प्रकाश वर्मा, माता जी प्रेमवती, लड़का शशांक, दीपांक और नमन वर्मा ने इस पुण्य कार्य मे सहयोग किया।