logo

संगीत मंच परिवार संस्थान ने चन्द्रभागा मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने को लेकर जताई इच्छा, ज्ञापन सौंप कर मांगी अनुमति।

@ झालावाड़ 30 अक्टूबर 2025,संगीत मंच परिवार संस्थान, झालावाड़ (रजि.) की ओर से जिला कलेक्टर झालावाड़ को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में आगामी चन्द्रभागा मेला-2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी गई है।

संस्थान के अध्यक्ष असलम खान “सिंगर” ने बताया कि संस्था कई वर्षों से संगीत एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय है और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। संस्था ने इस वर्ष कार्तिक मेले में लोकगीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने की इच्छा जताई है।

इस दौरान उपाध्यक्ष-चैतन्य शर्मा “चैतन”, सचिव- विनीत कुमार गौड़, कोषाध्यक्ष-धनीराम समर्थ, संचालक सदस्य- कमल कुमार गुप्ता, रामलखन शर्मा, कल्पना ठाकुर और टीना पाटीदार इत्यादि उपस्थित रहे।

संस्थान का उद्देश्य जिले की लोकसंस्कृति को बढ़ावा देना और नवोदित कलाकारों को अवसर प्रदान करना है।

70
2490 views