logo

प्रतापगढ़ की भवानीगढ़ ग्राम सभा की जनता की एक अपील!

उत्तर प्रदेश की सरकार से अपील।

भवानीगढ़ ग्राम सभा में जनता के पैसे और जनता के हक़ का क्या हाल हो रहा है? मनमानी के खिलाफ आवाज़ !
प्रतापगढ़ के भवानीगढ़ में ग्राम सभा की मनमानी पर कब लगेगा अंकुश?

जनता के पैसे, जनता के हक़ - सब खेल बनकर रह गए हैं।

जाँच की मांग है। कार्रवाई की मांग है।
प्रतापगढ़ जिले के भवानीगढ़ ग्राम सभा में हो रही मनमानी ने जनता का विश्वास तोड़ दिया है। वो पैसा, वो योजनाएं, जो हम तक पहुँचनी चाहिए, वो कहाँ अटक जाती हैं?

हम सब मिलकर इस सवाल का जवाब मांगेंगे!

👉 इस पोस्ट को शेयर करके हमारा साथ दें।
👉इन्हें टैग करके हमारी आवाज़ बनें।

हैशटैग:
#भवानीगढ़#ग्रामसभा_मनमानी #प्रतापगढ़ #यूपी #जनआवाज #न्यायचाहताहै #UttarPradesh

36
596 views