अमर शहीद कान्हा गौशाला बहीन, चारा अनुदान राशि हरियाणा सरकार से अनुरोध जल्द ही लागू करें*
ब्यूरो संवाददाता :- लवकुश रावत
हथीन, पलवल :- 30 अक्टूबर , अजीत सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2025-2026 वर्ष कि बकाया भुगतान सरकार दोहरा नहीं हुआ है हरियाणा सरकार से अनुरोध चारा अनुदान राशि को शीघ्र अति शीघ्र हरियाणा प्रदेश के सभी गौशाला में राशि अनुदान की जाए इस गौशाला में रोजाना हवन यज्ञ किया जाता है और गोपाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से बनाया गया हरियाणा चंडीगढ़ के मुख्य अतिथि और गणमान्य लोगों ने यहां पर भाग लिया होडल-पलवल की सबसे बड़ी गौशाला बहीन गांव में स्थित है और अभी हाल ही में ही बाबा बागेश्वर धाम की तरफ से भी यहां पर सर्वे किया गया जो की चारा की कमी को लेकर उनकी तरफ से भी सरकार से अनुरोध की मांग की गई अमर शहीद कान्हा गौशाला बहीन, चारा अनुदान राशि हरियाणा सरकार से अनुरोध जल्द ही लागू करें समस्त गांव वासी और गौशाला की सेवादार सरकार के प्रति अनुरोध कि कृपया हमारी मांगों को तुरंत पूरा किया जाए ।