बहराइच से बड़ी खबर: घाघरा (कौड़ियाला) नदी में नाव पलटी, -
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथापुर गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि घाघरा (कौड़ियाला) नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें करीब 25 लोग सवार थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव भरथापुर से खैरटिया गांव की ओर जा रही थी। तेज बहाव और ओवरलोड होने की वजह से नाव बीच धारा में अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। अब तक चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 21 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।विनय मिश्रा AIMA मीडिया लखनऊ