logo

मुहम्मदाबाद विधानसभा के भाजपा नेता मनोज राय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अमित शाह और नीतीश कुमार की सभाओं का कर रहे हैं नेतृत्व.....

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के करइल इलाके जोगा गांव निवासी भाजपा नेता मनोज राय (पूर्व पी.सी.एस.) को बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज राय अब बिहार चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाओं का नेतृत्व और समन्वय कर रहे हैं।

भाजपा ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पूरे संगठन की ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाएँ कर रहे हैं। इन सभाओं के सफल संचालन और प्रबंधन की ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के युवा और ऊर्जावान भाजपा नेता मनोज राय को सौंपी गई है।

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के रूप में मनोज राय ने बिहार राज्य में विभिन्न ज़िलों में कार्य करते हुए उत्कृष्ट प्रशासनिक अनुभव अर्जित किया है। उनकी इसी दक्षता और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने उन्हें चुनावी मंच प्रबंधन, जनसभा समन्वय और रणनीतिक दिशा की प्रमुख भूमिका दी है।

भूमिहार समाज से आने वाले मनोज राय को विशेष रूप से भूमिहार बहुल लखीसराय क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के कार्यक्रमों का नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी दी गई है। यह क्षेत्र उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का विधानसभा क्षेत्र भी है। हाल ही में आयोजित एक रैली में मनोज राय को गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करते हुए देखा गया, जिसने राजनीतिक हलकों में गाजीपुर की सक्रियता को नई पहचान दी है।

भाजपा के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि मनोज राय का अनुभव, संगठनात्मक समझ और जमीनी जुड़ाव बिहार चुनाव में एनडीए की रणनीति को और मज़बूत करेगा।

Manoj Rai
#BiharElection2025 #GhazipurPride #ManojRai #BJPLeader #FormerPCS #AmitShah #NitishKumar #VijaySinha #Lakhisarai #NDAAlliance #BJPOrganisation #ElectionCampaign #UPtoBihar #Muhammadabad #PoliticalLeadership #BJP2025 #BiharPolitics #IndiaPolitics #TeamBJP #thekarail

0
122 views