30.10.2025 unmai.tv news
तमिलनाडु के दौरे पर गए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने 30 सितंबर को पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर गुरु पूजा कार्यक्रम में भाग लि
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, जो आज पासुमपोन मुथुरामलिंगम थेवर गुरु पूजा उत्सव के लिए तमिलनाडु आए थे, पासुमपोन स्थित थेवर स्मारक पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के पदाधिकारी भी उनके साथ शामिल हुए।