जनसत्ता दल (लो.) कल मनाएगा जनसेवा दिवस — श्रीमंत सरकार के जन्मदिन पर लगेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
जनसत्ता दल (लो.) कल मनाएगा जनसेवा दिवस — श्रीमंत सरकार के जन्मदिन पर लगेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरप्रतापगढ़, 30 अक्टूबर 2025।लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती और श्रीमंत सरकार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) द्वारा कल, 31 अक्टूबर 2025, को जनसेवा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम का आयोजन नवजीवन ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं सांधवी फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा, जबकि सहयोगी संस्था के रूप में आशा चैरिटेबल ब्लड बैंक, प्रतापगढ़ रक्त संग्रह की व्यवस्था संभालेगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।पार्टी कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करने की अपील की है। आयोजन का उद्देश्य समाजसेवा और मानवता के कार्यों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है।जनसत्ता दल (लो.) ने इस दिन को “जनसेवा दिवस” के रूप में समर्पित करते हुए राष्ट्र निर्माण के प्रेरणास्रोत सरदार पटेल जी को श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया है।