logo

पत्रकारों की सुरक्षा संस्थानों के द्वारा ही सुरक्षित है देश का चौथा लोकतंत्र, बहुआयामी परिवार के अध्यक्ष डॉ के. एम. आमिश




डॉ राम मनोहर लोहिया के अनुसार जब पत्रकारों मीडिया प्रेस के माध्यम से रोड को खामोश कर दिया जाता है तो हमारी संसद सरकारें आवारा हो जाती है और न्याय प्रणाली पर भी विभिन्न प्रकार के प्रश्न खड़े हो जाते हैं क्या इसमें भी कोई शक है कि भारत एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष देश है? और लोकतंत्र की रीड की हड्डी बैकबोन मीडिया और पत्रकारिता ने ही संभाल रखा है
परंतु वर्तमान समय में पत्रकारिता पर भी दबाव के चलते प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं यदि पत्रकारिता पर अभी से कार्य नहीं किया गया तो यह भविष्य में एक माफिया जगत का व्यापार बनकर रह जाएगा इसका प्रमुख कारण यह भी है कि पत्रकारों के हक अधिकार की आवाज उठाने वाले संगठनों को सरकार की तरफ से महत्व न देना उनकी मांगों को दबा देना जिससे पत्रकार बंधु भी अपने आपको आज असुरक्षित असहाय महसूस कर रहे हैं ऐसे में पत्रकार संगठन के द्वारा देश के चौथे स्तंभ लोकतंत्र के लिए जमीन पर लड़ाई लड़ना अनिवार्य हो जाती है
एक पत्रकार का महत्वपूर्ण कार्य है कि वह सरकार की आंखों में आंख डालकर प्रश्न कर सके जनता के हक अधिकार के फैसले को उजागर करके जनता के समक्ष प्रस्तुत कर सके चाहे वह तरीका लेखनी, वीडियोग्राफी का हो या सोशल मीडिया का हो अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज सोशल मीडिया पर पहुंच बनाने वाले पत्रकारों के अकाउंट को भी प्रतिबंधित बैन कर दिया जाता है साथ ही साथ वेब पोर्टल के पत्रकारों पर भी दबाव बनाया जा रहा है वेब पोर्टल के माध्यम से बनाए गए पत्रकारों को आधिकारिक मान्यता न दिए जाने के कारण पत्रकारों से बदसलूकी, अपमान, शोषण धमकियां बेरोजगारी और मुकदमे तक लगा दिए जाते हैं जो दिन पर दिन चिंता का विषय बनता चला जा रहा है
जो हमारे पत्रकार बंधु बगैर किसी स्वार्थ के दिन रात जमीन पर उतर के लोकतंत्र के खातिर अपनी जान की परवाह न किए हुए भी लगातार अपने हुनर कौशल से जनता के समक्ष सच्चाई प्रस्तुत करने का साहस कर रहे हैं ऐसे में बहुआयामी संस्था परिवार की ओर से यह मांग की जा रही है कि पत्रकारों के भी कुछ विशेष अधिकार होने चाहिए पत्रकार कोई जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग नहीं करता लाखों रुपए सैलरी की मांग नहीं करता वीआईपी ट्रीटमेंट की भी मांग नहीं करता वह तो बस यह चाहता है कि उसको स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने दी जाए उसके शारीरिक आर्थिक शोषण को रोका जा सके उसका जो उचित मेहनताना है वह उस तक आसानी से पहुंचाया जाए भविष्य हेतु उसके बच्चों की देखभाल शिक्ष, स्वस्थ से संबंधित सरकार जिम्मेवारी ले और पत्रकारिता को कोई व्याप्त ठेकेदारी का कार्य न समझ कर नंबर एक की समाज सेवा ओर जनता के प्रति जवाबदेही ही समझी जाए ऐसे में बहुआयामी संस्था की तरफ से लगातार समय-समय पर बैठकों का आयोजन करते हुए यह मांग की जाती रही है कि पत्रकारों के हक अधिकार सम्मान को देखते हुए एक स्वतंत्र पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए साथ ही साथ एक फिक्स रकम के साथ में उनके शिक्षा जीवन बीमा को स्थाई रूप से सुनिश्चित किया जाए जिसको लेकर बहुआयामी संस्था के परिवार की ओर से निशुल्क शिक्षा बीमा अभियान पॉलिसी भी शुरू किया जा चुकी है साथ ही साथ संस्था यह भी चाहती है कि यह पहल सरकार की ओर से होनी चाहिए जिसको लेकर संस्था परिवार के बहुआयामी समाचार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान के एम आमिश जी के माध्यम से यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में 9 नवंबर 2025 को एक विशाल पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है
बैठक का मुख्य उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था के माध्यम से जल्द ही सरकार को इस हेतु ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा और बैनर झांकी के माध्यम से सरकार को आईना दिखाने का भी काम किया जाएगा सभी पत्रकार संगठन संचालकों व पत्रकार बंधुओ को संस्था के माध्यम से समारोर में शामिल किए जाने की अपील की जा रही है आप सादर आमंत्रित जय हिंद

8
119 views