logo

तूफान मोंथा का कहर: पूर्वांचल में दो दिन झमाझम बारिश के आसार


प्रयागराज।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद गंभीर रूप अख्तियार कर चुका है। इसके असर से उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों सहित वाराणसी, प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।


मौसम विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलेंगी और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। बारिश के कारण दिन के तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ेगी।


अगले दो दिनों में प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर समेत आसपास के जिलों में बादल जमकर बरसेंगे।


मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है, खासकर तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए।

20
2611 views