logo

संगीत साधना संस्था की एक और अनूठी पहल अब पुस्तक वाचनालय बनेगा

संगीत साधना संस्था की और एक अनूठी पहल
पुस्तक वाचनालय बनेगा
पुस्तक वाचनालय की आधार शिला मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर रखी जाएगी

रिपोर्टर
भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश भर में परचम लहरा रही एक मात्र प्रतिष्ठित सोसायटी द्वारा पुस्तक वाचनालय की आधार शिला 1 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रखी जा रही हैं जिस का विधिवत औपचारिक शुभारंभ होने जा रहा है,संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि साहित्य के क्षेत्र में यह अनूठा प्रयोग है ,वाचनालय में प्राचीन अदभुत पुस्तके,उपन्यास,धार्मिक,सामाजिक,बौद्धिक ,व्यक्ति विकास,एवं साहित्यिक किताबों का अनूठा संग्रह देखने को मिलेगा जिस की व्यवस्था कर ली गई है।
यह वाचनालय संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी कार्यालय शिकारपुरा बुरहानपुर पुराना आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में साहित्य कक्ष में स्थापित होगा ,शहर के बुद्धिजीवी,साहित्यिक कार,शिक्षाविद्, कवि एवं बुद्धिजीवी पाठ्य वर्ग को इसका लाभ होगा।आजादी के पहले से प्रकाशित पुस्तकों का इस में संग्रह देखने को मिलेगा ,न्यूनतम दर पर इस की सदस्यता रहेगी ,जिस हेतु शासन स्तर पर भी और इस में सहयोग हेतु प्रयास किया जा रहा है। संगीत साधना संस्था के उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बुरहानपुर जिले के सभी साहित्यकार ,गीतकार ,कवि एवं बुद्धिजीवी पाठक वर्ग से अनुरोध किया है कि इस में अपना सहयोग प्रदान करें,और इस नई पहल को सार्थक बनाए। उन्होंने आगे कहा कि जिन के पास भी अनुपयोगी या पढ़ने योग्य पुस्तके है वह संस्था में दान कर सकते है,उन का स्वागत किया जाएगा।
इस से जिले के साहित्यकारों को और बढ़ावा मिलेगा।

4
234 views