बहराइच जिले भारत के आखिरी गांव मे यात्रियों से भरी नाव नदी मे डूबी 22लोग थे सवार 13सुरछित एक महिला की मौत
जनपद बहराइच के थाना सुजोली छेत्र के अंतर्गत कतारनिया घाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल मे बसे भारत के अंतिम गांव भरथा पुर मे 22यात्रियों से भरी एक नाव नदी मे डूब गयी है जिसमे सवार 8लोग लापता है ज़ब की 13सुराछित व एक मृतक महिला को बरामद कर लिया गया है बुध वार शाम 22लोग नाव मे सवार हो कर खैरतिया गांव से भरथा पुर गांव आ रहे थे तभी शाम 5बजे गांव पहुंचते ही अनियंत्रित हो कर कोड़ियाला नदी मे डूब गयी हादसे मे गांव के 8दर्जन लोग लापता है जिनमे कुछ मेहमान भी बताये जा रहे है घटना मे नाव चालक भी लापता है मौक़े पर पुलिस टीम व तहसील की टीम पहुंच कर राहत कार्य मे जुटी है ग्रामीड़ो का कहना है तेज बहाव के कारड ये घटना घटी है
गण्डारा बहराइच से
मुहम्मद आरिफ की रिपोर्ट (आईमा मीडिया न्यूज़ )