logo

हमीरपुर: गोपाष्टमी में गौवंश की हुई पूजा

मौदहा। हमीरपुर। मौदहा कस्बे की अस्थाई गौशाला व कामधेनु गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान कस्बे में शोभायात्रा भी निकाली गई।

कस्बे की अस्थाई गौशाला नगर पालिका में गोपाष्टमी के दिन सुबह से गौवंश की पूजा अर्चना कर गुड चना खिलाया गया। सभासद शिवकुमार सोनी ने नगर पालिका की अस्थाई गौशाला पहुंच गौवंश की पूजा की और गौवंश को गुड चना खिलाया। इस दौरान नगर पालिका के राजेंद्र प्रसाद, जबीर चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं नेशनल रोड स्थित कामधेनु गौशाला से गौ शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए पुनः गौशाला में पहुंच समाप्त हुई। इस दौरान संदीप गुप्ता, मनीष गुप्ता, चंद्रलोक, अनूप सिंह, बउवन गुप्ता, विजय गुप्ता सहित तमाम लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।

0
57 views