
मलारना चौड़ निवासी योगेश मीणा (Dy. CSTE) रेल मंत्रालय द्वारा सम्मानित
सवाई माधोपुर। जिले के मलारना चौड़ कस्बा निवासी आईईएस योगेश मीणा (Dy. CSTE) को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। मीणा ने उत्कृष्ट नेतृत्व और बेहतर कार्यकुशलता का परिचय देते हुए से अररिया से गलगलिया नवीन रेल परियोजना के बीच अररिया से ठाकुरगंज तक 110 किलो मीटर रेल लाइन परियोजना जिसकी लागत लगभग ₹4000 करोड़ रुपए है, को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय पूर्व पूर्ण करवाकर एक अनूठी मिसाल कायम की है । योगेश मीणा की इस उपलब्धि पर केंद्रिय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मीणा को सम्मान प्रदान किया है।
इस सम्मान से योगेश ने राष्ट्रीय स्तर पर परिवार का ही नहीं बल्कि अपने गांव मलारना चौड़ व सवाईमाधोपुर जिले सहित राजस्थान प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है। योगेश मीणा को समाज का गौरव बताया जा रहा है, मीणा की उपलब्धि से मलारना चौड़ व आसपास के क्षेत्र में जहां हर्ष का माहौल है, वहीं परिवार में भी खुशी की लहर व्याप्त है। आपको बता दें कि योगेश मीणा किसान व मीणा समाज के युवा नेता व पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीनदयाल मीणा (डीडी मीणा) के छोटे भाई हैं। कैलाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया - गलगलिया न्यू रेल लाइन परियोजना प्रोजेक्ट के चलते ठाकुरगंज से अररिया के बीच 110 किलोमीटर नयी लाईन का कार्य आधुनिक सिंगनल एवं टेलीकाम प्रणाली से 11जुलाई 2025 को समय से पहले पूर्ण किया गया है। जिसमें योगेश मीणा की मुख्य भूमिका रही है। अररिया और गलगलिया (जनगलिया) के बीच एक नई रेलवे लाइन का निर्माण पूरा हो गया है और इस पर पहली ट्रेन भी चला दी गई है। इस110 किमी लंबी रेल लाइन सीमांचल क्षेत्र को उत्तर बंगाल से जोड़ती है, जिससे यात्रा का समय और खर्च कम हो जाएगा। इस रेलमार्ग से स्थानीय लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ने की नई उम्मीद जगेगी । ठाकुरगंज और अररिया के बीच इस नई रेल लाइन का उद्घाटन सितंबर 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। यह 110 किलोमीटर लंबी रेल लाइन अररिया-गलगलिया खंड का हिस्सा है और अररिया, अररिया कोर्ट, ठाकुरगंज, और गलगलिया जैसे स्टेशनों को जोड़ती है। इस नई लाइन से सीमांचल क्षेत्र के विकास और बेहतर कनेक्टिविटी को खासा बढ़ावा मिलेगा।