logo

बुरहानपुर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने दिपावली मिलन समारोह में शहर वासियों को दिया दिपावली तोहफा ।

बुरहानपुर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने दिपावली मिलन समारोह में शहर वासियों को दिया दिपावली तोहफा ।
.......................................
संवाददाता ✍️...
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर — पूर्व अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर परिषद अध्यक्ष बुरहानपुर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल के मार्गदर्शन में आज दीपावली मिलन समारोह एवं स्नेह भोज का आयोजन पुराने बस डिपो के पास बारादरी परिसर में किया गया
महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह कर्मठ कर्मियों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने ने दिपावली मिलन समारोह में उपस्थित सभी पार्षदो की आपसी सहमति से जलकर की दर 200/- रुपये से 100/- किये गये जिसकी उन्होंने शहर वासियों को जलकर 200/- रूपये से सीधे 100/- प्रति माह किया गया जिसकी आगामी बैठक में विधिवत सहमति लेकर पारीण किया जावेगा । निगम कर्मचारियों को दिपावली की शुभकामनाएं दीं बुरहानपुर शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने में इनकी भूमिका सबसे अहम है। यह दीपावली उन्हीं को समर्पित है जो दिन-रात शहर की सेवा में तत्पर रहते हैं बुरहानपुर नगर निगम द्वारा आयोजित भव्य दीवाली मिलन समारोह में कहा कि सच्ची दीपावली वही है जब हर घर रोशन हो, हर कर्मचारी मुस्कुराए और हर नागरिक स्वच्छता का दूत बने उन्होंने निगम एम आई सी सदस्य पार्षद एवं अधिकारी कर्मचारी को संबोधित करते हुए दीपावली को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित तरीके से मनाने की अपील की
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने समस्त एम आई सी चैयरमैन पार्षदगण को नगर निगम कार्यालय के नए भवन के कार्य का लेवलिंग सीमांकन हो चुका हैं
इस निगम कार्यालय हेतु मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का अनुमोदन भी गया था जिनको हम धन्यवाद देते हैं
इस निगम कार्यालय में वृद्धजन के लिए गीता भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें जो 1500 लोगो के लिए बनेगा
निगम कार्यालय में जिले का सबसे बड़ा फायर स्टेशन भी बनाया जाएगा जो की पूरी गतिविधियां निगम द्वारा ही संचालित की जाएगी
गीता भवन का निर्माण 7360 स्क्वेयर सें मी जमीन पर किया जाएगा
निगम कार्यालय के ऑफिस ली बिल्डिंग 3975 स्क्वायर सेंटीमीटर में होगा तथा इस बिल्डिंग के लिए ग्रीन बिल्डिंग में पर्यावरण अनुकूल और प्रदूषण नियुक्त होगी
हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है। हजार स्क्वायर फीट में निर्माण होगा। पांच मंजिला बिल्डिंग में फायर और सेफ्टी अलार्म होंगे। हाईटेक कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार नगर निगम के नए सदन मे कई मायने में आकर्षण का भी केंद्र रहेगी। हाईटेक कंट्रोल रूम से परिसर की निगरानी की जाएगी।
इस पूरे बिल्डिंग को नगर निगम कार्यालय को इस तरह से बनाया जा रहा है कि 50 वर्षों तक के लिए सर्व सुविधायुक्त रहेगा
इस बिल्डिंग में बेसमेंट पार्किंग रखी गई है रैंप बाकी भी व्यवस्था की गई है
पूरे कार्यालय में बेसमेंट पार्किंग तथा रैंप की व्यवस्था भी रहेगी
कार्यक्रम के पश्चात निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने सभी को स्नेह भोज के लिए आमंत्रित किया गया और सभी ने एक दूसरे को दीपावली मिलन समारोह की बधाईयां प्रेषित की गई
इस अवसर पर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल सिंह निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती हमीदा अकिल औलिया एम आई सी सदस्य संभाजी सगरे,धनराज महाजन, नितेश रोशन दलाल,एजाज असरफी कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिका वर्मा सहायक आयुक्त रितेश पाटीदार लेखा अधिकारी विक्रम पोरवाल सहायक यंत्री अशोक पाटिल गोपाल महाजन आदि उपस्थित थे

34
5644 views