logo

बुरहानपुर कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में प्राप्त निर्देशों एवं कार्यक्रमों से कराया अवगत।

बुरहानपुर कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में प्राप्त निर्देशों एवं कार्यक्रमों से कराया अवगत।
.......................................
संवाददाता..✍️..
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर । बुरहानपुर कलेक्ट्रोरेट कार्यालय मीटिंग हॉल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित रही। प्रेसवार्ता में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में आयोग से प्राप्त नवीन निर्देशों एवं कार्यक्रमों से मीडिया साथियों को अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने कहा है कि जिले में एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होकर 7 फरवरी, 2026 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है, जो मतदाता सूची के शुद्धिकरण के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाएगा। इसमें बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक में जानकारी एकत्रित करेंगे जिसके आधार पर ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी। ड्राफ्ट नामावली में दावा-आपत्ति आमंत्रित किए जाएंगे, जिनके सुनवाई व प्रमाणीकरण के उपरांत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक गणना पत्रकों का मुद्रण और संबंधित प्रशिक्षण चरण होगा। घर-घर गणना का चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें बीएलओ अधिकतम तीन बार घरों पर जाकर संपर्क करेंगे। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। 8 जनवरी तक दावा और आपत्ति दर्ज करवाने की अवधि होगी। नोटिस चरण 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगा तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी, 2026 को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने गणना पत्रक, नए नामांकन के लिए फॉर्म 6, विलोपन के लिए फॉर्म 7 और स्थानांतरण के लिए फॉर्म 8 की जानकारी देकर अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गणना पत्रक में क्यूआर कोड होगा, जिसकी सहायता से त्रुटिरहित गणना संभव हो सकेगी। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में भ्रांति और अफवाहों पर अंकुश रखने में योगदान देने की अपील की तथा विशेष गहन पुनरीक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही। प्रेसवार्ता में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार सहित मीडिया साथीगण उपस्थित रहे।

35
7154 views