logo

व्यापारी नेता फैज़ान अहमद प्रदेश अध्यक्ष श्री धनश्याम दास गर्ग को दीपावली की बधाई देने पहुंचे........

शामली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सयुंक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनश्याम दास गर्ग जी को दीपावली की बधाई देने पहुंचे कैराना व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष फैज़ान अहमद एवं समाजसेवी मोहम्मद हारिश ने श्री धनश्याम दास गर्ग जी को दीपावली की मुबारकबाद पेश की इस दौरान साथ गए कैराना के वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद हारिश से परिचय कराया गया और साथ ही व्यापार मंडल के बारे में चर्चा की गई।

*इस अवसर पर:*

- फैज़ान अहमद एवं मोहम्मद हारिश ने धनश्याम दास गर्ग जी को दीपावली की बधाई दी।
- धनश्याम दास गर्ग जी ने फैज़ान अहमद का आभार व्यक्त किया।
- इस दौरान साथ गए समाजसेवी मोहम्मद हारिश का धनश्याम दास गर्ग जी फूल मालाएँ पहनकर स्वागत किया आपको बतादे मोहम्मद हारिश भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कैराना नगर सचिव है ✍️

21
521 views