logo

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने तेजाजी बोर्ड शुरू करने के लिए किया गया प्रदर्शन

केड :- नंगली निर्वाण स्थित शक्ति स्थल के पास राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला उपाध्यक्ष कैप्टेन शिवप्रसाद चौधरी एवं बड़ाऊ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बगड़िया के नेतृत्व में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सर्व समाज के साथ लोक देवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के नाम से तेजाजी बोर्ड का संचालन शुरू कर विशेष बजट आवंटन करने के लिए प्रदर्शन किया गया ।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला उपाध्यक्ष कैप्टेन शिवप्रसाद चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 2023 में तेजाजी बोर्ड शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक उसका संचालन नहीं किया गया है।
बड़ाऊ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बगड़िया एवं ब्लॉक प्रभारी सुनील काजला ने सरकार से यथा शीघ्र तेजाजी बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन कर विशेष बजट आवंटन करने की मांग की गई।
इस अवसर पर थानसिंह बलौदा, रतनसिंह बलौदा, श्रीराम झारोडिया, सूबेदार हजारीलाल यादव, श्रवण कुमार, कमल बड़ाऊ, हरि सिंह, रामौतार, भगवान सिंह, मुकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र दादरवाल,चंद्रभान बलौदा एवं चौधरी हरसुख तेतरवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे ।

7
1033 views