logo

श्री रामा संकीर्तन मंदिर की प्रभात फेरी का पांचवा दिन


पवित्र कार्तिक मास की प्रभात फेरी का पांचवा दिन।
----------------------------------------
मैदा मोहल्ले में राम नाम की रसधारा प्रवाहित हुई -"आज राम मेरे घर आए"
----------------------------------------
मेरठ - श्री रामा संकीर्तन मंदिर लाल कुर्ती मेरठ के तत्वाधान में तेरह दिवसीय प्रभात फेरी के पांचवे दिन आज राम नाम के प्रकाश व बिजली के प्रकाश का जो अनोखा संगम हुआ वह ऐतिहासिक रहा ।परिवारों ने केवल अपनी आस्था और श्रद्धा का परिचय सजीव भागीदारी से दिया बल्कि उसके साथ साथ भजनों का ऐसा क्रम बना कि "आज राम हमारे घर आए, हमारी कुटिया के भाग जगाए" "सबरी बुहारे रास्ता आएंगे राम जी "आदि भजनों के माध्यम से संकीर्तन इतना मधुर था कि एक बार को तो चलता मुसाफिर भी थम सा जाता था ।इस प्रकार भक्ति रस की गंगा प्रवाहित करती प्रभात फेरी की पांचवीं कड़ी सानंद संपन्न हुई।जिसकी अगवानी मुकेश कुमार , श्याम सुंदर बागड़ी , श्याम सुंदर शर्मा ने संभाली।
ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश छाबड़ा ने इस अवसर पर उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार श्री राम जी ने वन वन जाकर वनवासियों की सेवा की उसी प्रकार श्री रामा संकीर्तन मंदिर ट्रस्ट भी मानव सेवा के उसी यज्ञ में आहुति डालकर उसे प्रचंड कर रहा है और प्रभात फेरी के माध्यम से हम श्री राम के उन्हीं आदेशों के प्रचार प्रसार का प्रयास कर रहे हैं ।आज का कार्यक्रम सफल बनाने में ट्रस्टी सुभाष गुप्ता ,राजा फोटो स्टूडियो,निरंजन कुमार आदि ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा, पंडित राजेश शर्मा का सहयोग रहा

24
869 views