logo

आज न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड 39 के प्रभातपुरम आलम नगर लखनऊ के रास्ते की बुरी दसा समाजों उत्थान जन सेवा कल्याण के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के अगुवाई मे

आज न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड 39 के प्रभातपुरम आलम नगर लखनऊ के रास्ते की बुरी दसा समाजों उत्थान जन सेवा कल्याण के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के अगुवाई में जनता का दर्द।
आज प्रभातपुरम में रास्ता खराब होने के कारण रास्ते में आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आने जाने वाले लोगों के साधन आए दिन धस जाती है तो कभी पलट जाता है जिससे नगर वासी काफी चिंतित और डरे हैं की कब तक उनकी इस समस्या का समाधान हो पाएगा आज ललू यादव जी के फार्म हाउस के सामने रास्ता खराब होने के कारण ई रिक्शा पलट गया जिससे नगर वासी जाकर उठाया लेकिन प्रभातपुरम के आम नागरिकों की चिंतन को दूर नहीं कर पा रही है सरकार।

14
11293 views