logo

श्री हिमांशु नागपाल (IAS) को नगर आयुक्त, वाराणसी नियुक्त किया गया।

वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल (IAS) को नगर आयुक्त, वाराणसी नियुक्त किया गया है। श्री नागपाल वर्षों से वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, जिनके निर्देशन में वाराणसी के विकास की की योजनाएं मूर्तरूप लिए, उनके किए गए विकास कार्यों के वजह से कई अवार्ड से सम्मानित किया गया जिससे वाराणसी को गौरवान्वित होने का सौभाग्य मिला।
श्री हिमांशु नागपाल के अनुभवों का लाभ वाराणसी के आगामी विकास योजनाओं में भरपूर मिलेगा। विभिन्न एफपीओ निदेशकों ने वाराणसी के नगर आयुक्त बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। उनके कार्यकाल में एफपीओ के गठन हुए जिनको प्रशिक्षण से लेकर संचालन तक के समन्वय से विभिन्न एफपीओ प्रदेश स्तर पर अवार्ड हासिल करने में सफल हुए।

45
2063 views