logo

नशा एक अभिशाप -एस एच ओ श्रीमती सुदेश

खानपुर कलां -29 अक्टूबर। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग के तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य श्रीमती सुमिता सिंह ने की। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में खानपुर कलां स्थित महिला थाना की एस एच ओ श्रीमती सुदेश ने छात्राओं को सम्बोधित किया ।श्रीमती सुदेश ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक अभिशाप है । यह एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें और अपनों को भी नशे  से दूर रहने की सलाह दें। उन्होंने छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपको या  परिवार के कोई भी सदस्य या आपके मित्र जो 18 साल से कम उम्र का हो तो तत्काल पुलिस सहायता के लिए आप 1098 पर कॉल कर सकते है।छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में बढ़ रही नशे की लत के कारण फैली समस्याएं एवं कुरीतियों से अवगत करवाया।प्राचार्य श्रीमती सुमिता सिंह ने श्रीमती सुदेश व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा के कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा करने में हमारी पुलिस सराहनीय काम कर रही है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती नीलम रानी ने किया।फोटो कैप्शन ;-01 एस एच ओ श्रीमती सुदेश का स्वागत करते स्कूल की प्राचार्य सुमिता सिंह। 02 नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देती छात्राएं। 

12
234 views