logo

"सुराड़ी द्वारीखाल में ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी जीपीडीपी की बैठक"

जयमल चंद्रा द्वारीखाल (पौड़ी गढ़वाल)।
ब्लॉक द्वारीखाल के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा सुराडी में जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) की खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनीता भंडारी ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम प्रधान के आमंत्रण पर बैठक में शामिल हुए।

बैठक में कृषि विभाग से आकृति सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. आशीष बेनीवाल, तथा उद्यान विभाग से कैलाश कोहली मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामवासियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से योजनाओं में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की।

ग्राम प्रधान विनिता भंडारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “ग्राम पंचायत का विकास तभी संभव है जब सभी विभागों के सहयोग से योजनाएं धरातल पर उतारी जाएं। पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और जनभागीदारी हमारी प्राथमिकता है। प्रत्येक ग्रामीण को सरकारी योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ मिलना चाहिए।” उन्होंने सभी ग्रामीणों से आगे आकर पंचायत कार्यों में सक्रिय योगदान देने की अपील की।

वहीं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) ग्राम की आवश्यकताओं और जनता की मांगों के अनुसार तैयार की जाती है। इसमें हर ग्रामीण की राय अहम होती है। सभी विभाग मिलकर योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

बैठक में ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखे। कृषि, पशुपालन, उद्यान एवं मनरेगा योजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई। अधिकारियों ने ग्राम विकास की दिशा में ग्रामीणों के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक नेगी, मनरेगा रोजगार सेवक प्रवीण सिंह भंडारी, सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम सभा के इस संवादात्मक कार्यक्रम में ग्रामविकास की दिशा में नई योजनाओं पर सहमति बनी तथा सभी विभागों ने मिलकर आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार की।

198
10062 views