logo

धूम धाम से मनाया गया छठ महापर्व

कुशीनगर के ग्राम दुमही के छठ घाट पर व्रती महिलाओं द्वारा छठ महापर्व पर छठी मैया की उपासना की गई। जिससे चारों तरफ खुशी का वातावरण था।बच्चों से लेकर बूढ़े तक में नया उत्साह था। व्रतियों द्वारा सूर्य भगवान को अरघा देकर व्रत का समापन किया गया।इस मौके पर रीता द्विवेदी, प्रियंबदा मिश्रा, आशीष, रवि विनायक,अलका,अक्षिता आदि श्रद्धालु उपस्थित थे ।

60
7743 views