सतना गर्ल वसुंधरा सिंह करेंगी कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व
ऐतिहासिक सम्मेलन में कॉमनवेल्थ और आसियान सदस्य देशों के प्रधानमंत्री, मंत्री, राजनयिक, नीति-निर्माता और युवा नेता शामिल होंगे. इस वर्ष का विषय “सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी” निर्धारित किया गया है. इस दौरान सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग, नवाचार, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा व सतत विकास पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. सतना जिले की वसुंधरा सिंह कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. कॉमनवेल्थ–आसियान शिखर सम्मेलन 2025 के लिए चयनित युवा शोधार्थी वसुंधरा सिंह 28 अक्टूबर 2025 को कोम्प्लेक्स क्राफ, कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित किया जा रहा है.