राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन इंदौर का भव्य दीपावली मिलन समारोह
🪔✨ राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का भव्य दीपावली मिलन समारोह — मानवता, एकता और सेवा का अद्भुत संगम ✨🪔
इंदौर।
प्रकाश, उमंग और सद्भाव का पर्व दीपावली इस बार इंदौर में मानवता और एकता का प्रतीक बन गया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली के इंदौर संभाग (मध्यप्रदेश) द्वारा एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, इंदौर में एक भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं एम.जी.एम. कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा और मानवाधिकार क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों गणमान्य पदाधिकारी और अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
---
🌟 मुख्य अतिथि
विश्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त समाजसेवी श्री योगेंद्र महंत ने कहा —
> “मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं। जब समाज का हर वर्ग एक-दूसरे के अधिकारों का सम्मान करेगा, तभी सच्ची दीपावली मनाई जाएगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है।”
---
🌟 विशेष अतिथि
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश पटेल और प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गौतम,श्री गणेश दत्त जोशी प्रदेश संरक्षक,पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश
ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
---
🏵️ संभागीय अध्यक्ष डॉ. शंभूनाथ मिश्रा का विस्तृत उद्बोधन
संभागीय अध्यक्ष डॉ. शंभूनाथ मिश्रा ने अपने ओजस्वी और सारगर्भित विचार प्रस्तुत करते हुए कहा —
> “दीपावली का अर्थ केवल घरों में दीप जलाना नहीं, बल्कि समाज के अंधकार को दूर करना भी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का उद्देश्य हर व्यक्ति को उसके मौलिक अधिकारों — जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, सुरक्षा और सम्मान — के प्रति जागरूक करना है।”
उन्होंने कहा कि संगठन देशभर में मानवाधिकार शिक्षा, पीड़ित सहायता, नशा मुक्ति, बाल अधिकार संरक्षण, महिला सुरक्षा, पर्यावरण संवर्धन और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
> “हमारा लक्ष्य है कि समाज का कोई भी व्यक्ति अन्याय, अत्याचार या भेदभाव का शिकार न बने। संगठन गाँव-गाँव, स्कूलों और कॉलेजों तक मानवाधिकार की चेतना पहुँचाने का अभियान चला रहा है। हम प्रशासनिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाज में न्याय और समानता की रोशनी फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि दीपावली का पर्व हमें यही सिखाता है कि जैसे अंधकार को मिटाने के लिए दीप जलाना आवश्यक है, वैसे ही अन्याय को समाप्त करने के लिए संगठित चेतना और जागरूक नागरिकता आवश्यक है।
> “जब हर नागरिक अपने अधिकारों के साथ दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करेगा, तब भारत सच्चे अर्थों में मानवता का दीप बन जाएगा।”
उनके इस सारगर्भित उद्बोधन पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
---
🌺 कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ धार जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुश्री तृप्ति बैरागी की सरस्वती वंदना व बांसुरी वादक श्री दिव्येश कुमार सक्सेना की प्रस्तुति से हुआ।
इसके पश्चात दीप प्रज्वलन और स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा।
---
💬 मुख्य उद्बोधन
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश पटेल ने कहा —
> “राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का उद्देश्य केवल अधिकारों की बात करना नहीं, बल्कि हर व्यक्ति में इंसानियत और संवेदना की लौ जलाना है। दीपावली हमें सिखाती है कि हम अंधकार मिटाकर समाज में आशा और सद्भाव के दीप जलाएँ।”
प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गौतम ने कहा —
> “मानवाधिकार केवल कानून की किताबों में नहीं, बल्कि नागरिक जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। संगठन का लक्ष्य हर वर्ग तक शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय की पहुँच बनाना है। दीपावली का उजाला तभी सार्थक होगा जब हर घर में खुशियाँ और अधिकार समान रूप से पहुँचे।”
महिला महासचिव श्रीमती सविता मालवीय ने कहा —
> “महिलाएँ समाज की असली शक्ति हैं। जब वे मानवाधिकार संरक्षण में अग्रणी होंगी, तभी समाज में समानता और सुरक्षा का वातावरण बनेगा।”
एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने युवाओं में नशा मुक्ति और बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा —
> “मानवाधिकार संगठन को उन वर्गों तक पहुंचना चाहिए, जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाएँ और सहायता उपलब्ध नहीं हो पातीं।”
---
🗣️ इंदौर जिला अध्यक्ष श्री शैलेष त्रिपाठी का प्रेरक संबोधन
श्री शैलेष त्रिपाठी ने कहा —
> “दीपावली का असली संदेश यही है कि हम समाज के अंधकार को दूर करें। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन उन लोगों के लिए आशा की किरण है, जिन्हें न्याय, शिक्षा या स्वास्थ्य की सुविधा नहीं मिल पाती। आज का यह समारोह केवल दीपों का उत्सव नहीं, बल्कि मानवता और एकता का दीप जलाने का अभियान है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि मानवता की मशाल कभी बुझने न दें।”
---
🌟 इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारीगण
🟢 राष्ट्रीय पदाधिकारी – राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश पटेल, राष्ट्रीय सचिव श्री अशोक कुमार व्यास, राष्ट्रीय संरक्षक श्री योगेंद्र महंत, श्री भरत शर्मा, श्री भारत जमीदार, श्री सुरेश पाठक, श्री राजेश जोशी, सदस्य श्री कन्हैया लाल पाल
🟢 प्रदेश पदाधिकारी (मध्यप्रदेश) – प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गौतम, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री कुंवर ओम सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र तिवारी, प्रदेश सचिव श्री बसंत केसरी, संयुक्त सचिव श्री राज सिंह।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश
श्री अवधेश शुक्ला चिकित्सा प्रकोष्ठ इन्दौर
श्री दिनेश जोशी जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ इन्दौर
🟢 संभागीय पदाधिकारी (इंदौर संभाग)
संभागीय अध्यक्ष – श्री शंभूनाथ मिश्रा
संभागीय महासचिव – श्री संजय शर्मा
संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री अवधेश पांडे, श्री दिनेश चंद्र अग्रवाल, श्री कमलाराम गौड़, श्री राजकुमार तिवारी राजा, डॉ. श्री राजेंद्र नायक
श्री दिलीप कुमार जैन संभागीय उपाध्यक्ष इन्दौर संभाग इन्दौर
संभागीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – श्रीमती गीता मिश्रा
संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल
संभागीय महासचिव – श्री विकास जोशी
संभागीय प्रवक्ता – डॉ. श्री मनीष कुमार सोनी
संभागीय सचिव – एडवोकेट श्री आदित्य सोनी
संभागीय संयुक्त सचिव – श्री मोहन लाल यादव, श्रीमती किरण सिकरवार, श्री निश्चल कुमार जोशी, श्री संजय पंडित, श्री महेंद्र तायडे, श्री राजेश जैन, श्री योगेंद्र कुमार जोशी
संभागीय सहसचिव – श्री मनोज कुमार त्रिवेदी, श्री पंडित मुकेश दुबे, श्री अजय मालवीय, श्री मोहन कुमार मिश्रा, श्री हीरालाल अंजना, श्री दिनेश ग्रेवाल, श्री ऋषि अखंड, कुमारी ज्योति भागवत
संभागीय कोषाध्यक्ष – श्री बद्री नारायण भागवत
संभागीय मीडिया प्रभारी – श्री संतोष आर्य, श्री आशीष आर्य
संभागीय महिला प्रकोष्ठ संयुक्त सचिव – डॉ. श्रीमती अंकिता त्रिपाठी
संभागीय महिला उपाध्यक्ष – श्रीमती गीता मेश्राम
संभागीय प्रचार सचिव – श्री दीनदयाल शर्मा
संभागीय संरक्षक – श्री राजीव शर्मा
अन्य पदाधिकारी – श्री राजेंद्र यादव, श्री शुभम मिश्रा, श्री विनोद कुमार तिवारी, श्री सुधीर सेठिया (संयुक्त सह सचिव), श्री गोविंद कोष्ठी (संयुक्त सह सचिव), श्री योगेंद्र जोशी (संभागीय सह सचिव), श्री कमल सिंह चौहान, श्री विजय शंकर मिश्रा, श्री हिमांशु चोरडिया (यूथ जिला संयोजक जिला इंदौर), श्री वीरेन्द्र नाहर, श्री शिवाकांत वाजपेयी, श्री राम सिंह पवार, श्री व्यास जी (फार्मासिस्ट एम.वाय. हॉस्पिटल), श्री भरत शर्मा (संभागीय सचिव इंदौर संभाग), श्री सुनील विरथरे, श्री जयदीप विरथरे,
🟢 जिला एवं शहर पदाधिकारी
श्री राजकुमार पाण्डेय जिला अध्यक्ष पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन इन्दौर
इंदौर जिला अध्यक्ष – श्री शैलेश त्रिपाठी
जिला सचिव – डॉ. श्रीमती रजनी पांडे, श्रीमती सरिता तिवारी
जिला मीडिया प्रभारी – श्री जितेंद्र कुमार महतो
जिला संयुक्त सचिव – श्री जगदीश मालवीय
जिला सहसचिव – श्री देवेश कुमार सक्सेना, श्री हिमांशु जोशी
जिला उपाध्यक्ष – श्री सुधीर कुमार सेठिया
धार जिला टीम – जिलाध्यक्ष श्री उदालाल बर्फा, उपाध्यक्ष श्री गिरधारी लाल सिर्वी, श्री सुरेश त्रिवेदी (बदनावर), सचिव श्री नरेश महाडीक, संयुक्त सचिव श्री जितेन्द्र बावरिया, महामंत्री श्री विवेक पाटीदार, श्री वसीम खान (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), संयोजक (चिकित्सा प्रकोष्ठ) श्री दिनेश जोशी, सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल चंदेलकर, संगठन सचिव श्री नरेश महाद्वीप, श्री राजेश जैन (इंदौर)
जिला अध्यक्ष – श्री अशोक मोदी (नीमच), श्री रामपाल कोड़े (झाबुआ), श्री यीशु भाटिया (खरगोन), श्री आलम सिंह तोमर (देवास)
जिला युवा अध्यक्ष – श्री अभिषेक आर्य (इंदौर)
महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष – सुश्री तृप्ति बैरागी (धार)
तहसील अध्यक्ष – साक्षी मिश्रा (राऊ), राधेश्याम मेहता (खाचरोद-नागदा, उज्जैन)
🟢 शहर स्तर (इंदौर)
शहर अध्यक्ष – श्री दीनानाथ ओझा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री फूल सिंह सातपहाड़िया, श्री अशोक यादव, श्री नवीन गावडे
महासचिव – श्री राजेश विजयवर्गीय
मीडिया प्रभारी – श्री भंवरलाल
युवा संयुक्त सचिव – श्री मंथन प्रजापत।
🟢 उज्जैन संभाग पदाधिकारी
महिला प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष – श्रीमती आशा नगर
संभागीय महासचिव – श्रीमती नीला टकसाली
संभागीय उपाध्यक्ष – डॉ. प्रियंका चौबे
देवास जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – श्रीमती बबिता शर्मा उपस्थित रहे।
---
🙏 समापन
कार्यक्रम का संचालन व आभार संभागीय प्रवक्ता डॉ. मनीष कुमार सोनी ने व्यक्त किया।
समारोह का समापन दीप प्रज्वलन, भजनों और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ — जिसने “मानवता, एकता और सेवा” के दीप सभी के हृदयों में प्रज्वलित कर दिए।
---
✍️ कैलाश मुकाती वीआईपी
केंद्रीय संरक्षक व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष – अखिल भारतीय सिर्वी महासभा, मध्यप्रदेश
प्रदेश मीडिया प्रभारी – नरेंद्र मोदी विचार मंच
प्रदेश प्रतिनिधि – म.प्र. आंचलिक पत्रकार संघ, भोपाल
जिला मीडिया प्रभारी – राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली
जिला उपाध्यक्ष – कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), धार
अध्यक्ष – जन परिषद मनावर चैप्टर
पत्रकार – नईदुनिया, पीपुल्स समाचार, साधना न्यूज़, VIP डिजिटल मीडिया चैनल
📍 VIP सेंटर, वीआईपी चौपाटी, मनावर (जिला धार)
📞 9993567482 | 📧 kailashvip@gmail.com | 📲 @kailashmukatipvip