logo

बाइक सवार की हुवी दर्दनक मौत

गाजीपुर खानपुर के अंतर्गत मौधा चौकी के अंतरगत मंगरलवार की रात मौधा पतरही मार्ग पर चांदपुर के पास छोटी पुलिया से पहले मोड़ पर एक व्यक्ति अखिलेश कुमार पुत्र राम जग राम निवासी हरदासपुर उम्र 35 वर्ष थाना चोलापुर वाराणसी अपनी मोटरसाइकिल UP65FK5224 से पूल के किनारे लगे पिलर / घास को तोड़कर मोटरसाइकिल सहित नहर में जा गिरा , नहर में डूबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई जैसे ही ग्रामिनो को मालुम चला तो प्रशासन को सुचना दी गई मौके पर पहुची पुलिस थानाध्यक्ष राजीव पांडे चौकीप्रभारी राम बाबू सिंह ने बताया कि उनके परिवार को सूचित किया गया उसके परिजन द्वारा बताया गया कि शराब का आदी है , शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ,

9
660 views