logo

हमीरपुर:नातिया मुशायरे के साथ बुधवार को होगी उर्स की शुरुआत

मौदहा हमीरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज़रत बाबा निजामी र०अ० का 63वां साला उर्स मुबारक कल यानी बुधवार को आल इंडिया नातियां मुशायरे के साथ शुरू हो रहा है। जिसमे देश के अलग-अलग कोनों से प्रसिद्ध शायर मुशायरे में तशरीफ़ लाए रहे हैं।
मौदहा विकासखण्ड क्षेत्र के कम्हरिया गांव स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत हकीम अब्दुल्ला शाह बाबा निजामी र०अ० का 63वां सालाना उर्स मुबारक आज 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमे उर्स के पहले दिन बुधवार को आस्ताने में शानदार आल इंडिया नातियां मुशायरे का आयोजन होगा। जिसमे देश के अलग-अलग हिस्सों से मशहूर शायर आ रहे हैं जो इस प्रकार है। शकील आरफी, असद आज़मी, कारी जमशेद जौहर, फैसल मेरठी, शमशेर जहानागंजी, फहीम पेहानवी, काविश रूधौलवीं व मकामी शायर अबरार दानिश मौधवी अपने-अपने कलामों से मुशायरे में चार-चांद जमाएंगे। उक्त मुशायरे की निजामत कलीम दानिश कानपुरी के हाथों होगी जिसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। मुशायरे की सदारत दरगाह के सज्जादानशीन हाफिज वली मोहम्मद, हाफिज लाल मुहम्मद व बाबा अय्यूब अहमद निजामी करेंगे।

फोटो-मजार हजरत बाबा निजामी

18
998 views