logo

एनसीपी यूथ द्वारा संगठन विस्तार- अंकित नौटियाल को प्रदेश सचिव एवं उत्तरकाशी का प्रभार


एनसीपी यूथ द्वारा संगठन विस्तार – अंकित नौटियाल को प्रदेश सचिव एवं उत्तरकाशी–टिहरी का प्रभार

उत्तराखंड के राज्य समन्वयक सौरभ आहूजा (एनसीपी यूथ) ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संगठन विस्तार के क्रम में उत्तरकाशी के कांग्रेस कार्यकर्ता अंकित नौटियाल को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें उत्तरकाशी और टिहरी जिलों का प्रभार सौंपा गया है।

आहूजा ने कहा कि राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धीरज शर्मा जी के दिशा-निर्देशानुसार पूरे उत्तराखंड में एनसीपी का संगठन तेजी से विस्तार कर रहा है। इसी क्रम में यह एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एनसीपी श्री अजीत पवार जी के नेतृत्व में एनसीपी पूरे देश में संगठन विस्तार कर रही है। जिस तरह राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने उत्तराखंड में पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से जनसेवा एवं संगठनात्मक कार्य किए हैं, उसी प्रकार आगे भी युवा शक्ति को संगठित कर राज्य की प्रगति में योगदान देती रहेगी।


“हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के हर ज़िले में एनसीपी यूथ को मजबूत करना और युवाओं को राजनीति के मुख्यधारा से जोड़ना है।”
— सौरभ आहूजा, राज्य समन्वयक, राष्ट्रीय सचिव एनसीपी यूथ उत्तराखंड

173
23637 views