logo

चौदह कोसी परिक्रमा का विस्तृत कार्यक्रम -अयोध्या

14 कोसी परिक्रमा 30 को भोर से होगी: लाखों भक्त अयोध्या पहुंचे, सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक किया।

अयोध्या

अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा 30 अक्टूबर को गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त यानि भोर में सुबह 4 बजकर 51 मिनट से प्रारंभ होकर अगले भोर सुबह शुक्रवार को 4 बजकर 40 मिनट तक चलेगी जबकि 5 परिक्रमा 1 अक्टूबर दिन शनिवार को भोर 4 बजकर 4 मिनट से प्रारंभ होकर रविवार को आधी रात बाद 2 बजकर 57 मिनट तक चलेगी। इन परिक्रमा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। भक्तों का समूह जय सरयू मैया के नारे लगाता सरयू स्नान कर नागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक कर रहा है। रामपथ से होकर भक्त हनुमानगढ़ी और राम मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी तिथि को होने वाली 14 कोसी परिक्रमा और पंचकोसी परिक्रमा देवउठनी एकादशी के दिन होता है। मान्यता है कि अक्षय नवमी को अयोध्या में किया गया पुण्य कभी क्षय अर्थात नहीं होता है। देश के कोने-कोने से 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं 5 जोन और 32 सेक्टर में बंटा परिक्रमा क्षेत्र पूरी परिक्रमा पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र को 5 जोन और 32 सेक्टर में बांटा है। 80 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सुपर जोनल, सब जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संभालेंगे राम की पैड़ी पर बना नियंत्रण कक्ष राम की पैड़ी स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मेला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहां छह वरिष्ठ अधिकारी और तीन सहयोगी अधिकारी तैनात रहेंगे, जो तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे ताकि निगरानी और समन्वय में बाधा न आए श्रद्धालुओं के ठहरने और सुरक्षा की व्यवस्था श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। परिक्रमा मार्ग पर पांच प्रमुख स्थानों पर खोया-पाया केंद्र भी बनाए गए हैं, जो 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। रेलवे को निर्देश दिए गए हैं कि परिक्रमा के दौरान ट्रेनें क्रॉसिंग पर हॉर्न बजाकर सावधानीपूर्वक निकलें। साथ ही प्रमुख स्थानों पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर
किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए श्रद्धालु नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं।
मोबाइल: 9120989195 लैंडलाइनः
05278-232043, 232044, 232046, 232047

12
287 views