logo

गोरमी नगर से मां केला देवी धाम के लिए निकली भक्तों की पद यात्रा

जिला संवाददाता राजबहादुर सिंह भिंड जिले के गोरमी नगर से कल मंगलवार को केला मैया धाम के लिए सैकड़ो भक्तों की टोली पदयात्रा से निकली l गोरमी के प्राचीन गौतम ऋषि मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना करके भक्तों की टोली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई निकलीl नगर में कई जगह लोगों ने पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा करके पदयात्रा का स्वागत कियाl केला मैया यात्रा के प्रेरक श्री कौशल तिवारी ने बताया कि यह यात्रा गोरमी नगर से केला मैया तक लगभग 220 किलोमीटर की है इस यात्रा में लगभग 400 से 500 पदयात्रा माता के भक्त शामिल होंगेl यात्रा के दौरान कई जगह विश्राम किया जाएगा और वहां पर भक्तों के खाने पीने की व्यवस्था भी की जाएगी lभक्तों के स्वास्थ्य को देखते हुए हमारे साथ एक एंबुलेंस और तीन-चार डॉक्टरों की टीम हमेशा साथ रहेगी l

7
2402 views