logo

सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें....


➡लखनऊ- कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में बड़ा फैसला, उद्यमी, व्यापारियों को सरकार ने दी राहत, जेल भेजने वाला नियम किया गया खत्म,उद्योग, व्यापार जगत के लिए बड़ा कदम, यूपी सुगम व्यापार अध्यादेश 2025 मंजूर, 99 प्रतिशत आपराधिक प्रावधान खत्म, ज्यादातर मामलों में आर्थिक दंड का प्रावधान, प्रशासनिक कार्रवाई की व्यवस्था लागू होगी, गड़बड़ी पर सीधे जेल नहीं भेजा जाएगा उद्यमी

➡रामपुर- IAS अजय कुमार द्विवेदी ने ट्रेज़री में पहुंचकर लिया चार्ज,मंगलवार की रात्रि 11 बजे ट्रेज़री पहुंचकर लिया चार्ज

➡श्रावस्ती- नवागत डीएम अश्वनी कुमार पाण्डेय ने संभाला श्रावस्ती का कार्यभार,मंगलवार देर रात कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण,डीएम बोले, सुशासन और पारदर्शिता के साथ होगा कार्य,जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगी प्राथमिकता

➡रायबरेली-रायबरेली पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान,नए भारत के नए कानून के बारे में दी गईं जानकारी,नए आपराधिक कानूनों के प्रति लोगो को किया जागरूक

➡लखनऊ- BSP मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की आज बैठक, बीएसपी अध्यक्ष मायावती आज बैठक लेंगी, सुबह 11 बजे बीएसपी कार्यालय में बैठक होगी, SIR पर भी बैठक में होगी विशेष चर्चा

➡मिर्जापुर- एंबुलेंस कर्मियों की बड़ी लापरवाही, गर्भवती महिला को हाईवे पर उतारा, गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही थी, महिला ने कीचड़ में ही बेटी को दिया जन्म, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौंधा का मामला

➡सीतापुर- विद्युत करंट लगने से व्यक्ति झुलसा, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा, व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, उपचार से पहले ही व्यक्ति ने तोड़ा दम, मिश्रिख कोतवाली इलाके का मामला

➡बलरामपुर- नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया, नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बलरामपुर के कोषागार में पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया

➡चित्रकूट- नवागन्तुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कोषागार पहुंच किया कार्यभार ग्रहण,

➡मैनपुरी पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ , चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों को लगी गोली, भाग रहे दो अन्य बदमाशों को किया गिरफ्तार , बदमाश के पास से बाइक, तमंचा हुआ बरामद , पशु तस्करी के बड़े अपराधी है चारों बदमाश , घिरोर के ग्राम फाजिलपुर के पास की घटना

➡मुजफ्फरनगर - गैस रिफलिंग करते समय लगी आग, कार में आग लगने से मचा हड़कंप, रिफलिंग करते समय कार मालिक झुलसा, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, बुढ़ाना क्षेत्र के सफीपुर पट्टी का मामला

➡चित्रकूट - कोषागार घोटाला प्रकरण में कार्रवाई, 11 पेंशनर्स, 4 दलाल जेल भेजे गए, पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह का बयान, ‘एसआईटी जांच में सभी आरोपी प्रथम दृष्टया दोषी’, ‘11 सेवा निवृत्त पेंशनर्स के खातों में हुआ भुगतान’, ‘4 अन्य लोगों ने बंदरबांट में निभाई भूमिका’, कर्वी कोतवाली क्षेत्र के कोषागार घोटाले का मामला

➡बाराबंकी - पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अरेस्टपुलिस ने बाइक सवार को रुकने का दिया इशारा, आरोपी ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की, पीछा करने पर बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, आरोपी बदमाशो नने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल, कब्जे से तमंचा, खोखा कारतूस, 2 फोन बरामद, सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम रामपुर कटरा का मामला

➡हापुड़- 20 हजार के इनामी ने पुलिस पर की फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे बदमाश से मुठभेड़, मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी अबूजर घायल, थाना बहादुरगढ़ पुलिस की हुई मुठभेड़

➡हापुड़- कचहरी परिसर में वकीलों के दो पक्षों में विवाद, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, अवैध तमंचा रखने के आरोप में लाया गया कोर्ट, अधिवक्ता सनी त्यागी को लाया गया कोर्ट, कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ विवाद, सनी त्यागी ने दूसरे अधिवक्ता से की मारपीट, कोर्ट ने अधिवक्ता सनी त्यागी को भेजा जेल

19
1310 views
1 comment  
  • Saurabh Yadav

    Sadar pradaam 🙏