logo

देशभर में चल रहे प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध के चलते अशोकनगर में फिर से हुआ विरोध प्रदर्शन

प्रेस नोट _28.10.2025
स्मार्ट मीटर बढ़ावा देगा निजीकरण की नीति को...

आज मध्य प्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोशिएशन के आह्वान पर अशोकनगर इकाई द्वारा राज्य स्तरीय विरोध दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सामने विरोध प्रदर्शन कर महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सोफा।
स्मार्ट मीटर और निजीकरण की नीति को बढ़ावा देने वाला बिजली संशोधन अधिनियम- 2022 आदि प्रदर्शन की मुख्य मांग रही।
एसोशिएशन के जिला प्रभारी सावन बैरागी ने कहा कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली के पुराने मीटर हटाकर नए प्रीपेड़ स्मार्ट मीटर लगायें जा रहें है। प्राप्त खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश में जहां जहां स्मार्ट मीटर लग चुके है वहां इसके दुष्परिणाम आना शुरू हो गए हैं। गुना के ग्राम गजनाई निवासी जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनका बिल 2 लाख 62 हजार रुपए आया है। बिजली उपभोक्ता अभिषेक सेन ने बताया कि उसका अप्रैल माह का बिल 137 रुपए था जो मई माह में 13,500 रू आया। ये बात सिर्फ एक दो घरों की बात नहीं है बल्कि जिस घर में स्मार्ट मीटर लगा उसका बिल बढ़ चुका है । इस महंगाई के दौर में बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इसके तहत TOD system जिसमें दिन के अलग अलग समय अलग अलग टैरिफ प्लान का भी प्रस्ताव है जो आम लोगों को ज्यादा बिजली खपत के समय मंहगी बिजली प्रदान करेगा।प्रीपेड स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ताओं के लिए और भी ज्यादा लूटने की मशीन साबित होगा। बिजली का उपयोग पहले करना और बिल बाद में अदा करना यह जनता का अधिकार है।स्मार्ट मीटर निजीकरण हिस्से के रूप में लगाए जा रहे हैं।इसलिए बिजली संशोधन अधिनियम 2022 के खिलाफ भी जोरदार आंदोलन करने की जरूरत है अन्यथा बिजली आम जनता की पहुंच से बाहर हो जाएगी।जो सरकार की आम जनता को बिजली उपलब्ध कराने की सेवा क्षेत्र के संवैधानिक अधिकार को खत्म कर देगा। इस प्रदर्शन को रमाशंकर कुशवाहा एवं मनोज नंदा ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में जनमानस शामिल हुआ
द्वारा
सावन बैरागी (जिला प्रभारी)
96851 61178
मध्य प्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोशिएशन,जिला - अशोकनगर

17
435 views