logo

‘‘उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’ "मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा’’ अंतर्गत प्रदेश में जिले ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान ।

‘‘उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’
"मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा’’ अंतर्गत प्रदेश में जिले ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान ।
.........................................
संवाददाता..✍️..
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर/‘‘उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’ अंतर्गत जिले ने उपलब्धि हासिल की है। जिले में किये गये अथक प्रयासों एवं कार्यों के परिणामस्वरूप बुरहानपुर जिले ने गौरव हासिल करते हुए प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

विदित है कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे असाक्षर जिनमें यूनेस्कों की परिभाषा अनुसार, ‘‘मुद्रित एवं लिखित सामग्री का उपयोग करके पहचानने, समझने, व्याख्या करने, बनाने, संवाद करने और गणना करने की क्षमता नहीं है, को साक्षर करने हेतु ‘‘उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’ वर्ष 2022 से 2027 तक संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष में 2 बार मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाती है।

इसी कड़ी में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा ‘‘उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’ अंतर्गत 20 सितंबर, 2025 को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन जिला बुरहानपुर अन्तर्गत 375 केन्द्रों पर किया गया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक-माध्यमिक शाला भवनों में यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षर शामिल हुये।

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जिले में इस परीक्षा हेतु कुल 12,640 असाक्षरों का लक्ष्य प्रदान किया गया था। जिसके विरुद्ध 12,926 (102.26 प्रतिशत) असाक्षरों को परीक्षा में साक्षर बनाया गया। इस नव साक्षर परीक्षा अंतर्गत बुरहानपुर जिले ने प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर राज्य शिक्षा केंद्र संचालक द्वारा कलेक्टर श्री हर्ष सिंह को प्रशस्ति पत्र-शील्ड सहित शुभकामनाएं प्रेषित की गयी है।

19
997 views