logo

अधिकारी प्राथमिकता से 50 दिवस या उससे अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण करें कलेक्टर मुरैना मध्यप्रदेश

अधिकारी प्राथमिकता से 50 दिवस या उससे अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण करें - कलेक्टर

जिला मुरैना ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन रैंकिंग में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 जिलों में स्थान बनाया है। जिले को अब टॉप 5 में लाने के लिए कलेक्टर श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 50 दिवस या उससे अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए।
गत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड ने कहा कि जनसमस्याओं का समय पर समाधान प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है, परंतु 50 दिवस या उससे अधिक पुरानी शिकायतों का वेटेज केवल 10 प्रतिशत रहा है। सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आगामी सप्ताह में इन शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों का प्रभावी समाधान न केवल जिले की रैंकिंग को ऊँचा करेगा, बल्कि आम जनता के प्रति शासन की जवाबदेही और विश्वास भी मजबूत करेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनकल्याण और पारदर्शिता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए हर शिकायत का निष्पक्ष व समयबद्ध निराकरण करें।

44
826 views