logo

बाबा कुन्दनदास सरोवर एवं हॉल का शिलान्यास समारोह 30 अक्टूबर को मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह

बाबा कुन्दनदास सरोवर एवं हॉल का शिलान्यास समारोह 30 अक्टूबर को

मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामहेत यादव

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट मुण्डावर (अलवर)।

मुण्डावर (अलवर)। ग्राम सिहाली कलां तहसील मुण्डावर, जिला खैरथल-तिजारा में बाबा कुन्दनदास सरोवर एवं हॉल के शिलान्यास समारोह का आयोजन 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम में *श्री बल्देवाचार्य जी महाराज एवं साथी बर्फीदास जी की पावन उपस्थिति में शिलान्यास विधिवत रूप से संपन्न होगा।*

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में किशनगढ़-बास विधानसभा के पूर्व विधायक रामहेत यादव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम में जिले के अनेक जनप्रतिनिधि एवं संतजन भी शामिल होंगे, जिनमें बलवीर छील्लर जिला प्रमुख अलवर, पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, भाजपा उत्तर अलवर जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी तथा पूर्व जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया विशेष अतिथि के रूप में रहेंगे।

*कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन महंत श्री ऋषिदास जी महाराज (सिहाली कलां धाम) के सान्निध्य में किया जा रहा है।*

निवेदक — बाबा के सेवक एवं समस्त ग्रामवासी सिहाली कलां, तहसील मुण्डावर, जिला खैरथल-तिजारा।

5
1049 views