भिनाय उपखंड के ग्रामपंचायत बड़ली में लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी बे रहा है
भिनाय उपखंड के ग्रामपंचायत बड़ली में लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी बे रहा है लगातार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे रागीरों को काफी परेशानी हो रही है स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जीससे अगर सफाई नहीं हुई तो मौसमी बीमारी होने की संभावना है प्रशासन से निवेदन करता हूं कि जल्दी-जल्दी से नालियों की सफाई कराई जाए एक तरफ तो प्रधानमंत्री कहते हैं स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन और गांव की हालत यह देखकर लगता है यह खाली कागजी कार्रवाई में लिपा पोती होती है धरातल पर कोई स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन का कोई असर नहीं देखने को मिलता है खुद सरपंच के वार्ड में सरपंच के मोहल्ले के अंदर यह हालत है तो गांव में क्या हालात होंगे यह आप देख सकते हैं सफाई के लिए राजस्थान सरकार काफी पैसा भी खर्च करती है मगर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता है रियल में देखा जाए तो कोई सफाई हो ही नहीं रही है पिछले दो-तीन सालों से गांव में सफाई नहीं हो रही तो सफाई का पैसा कहां जा रहा है कहां लग रहा है प्रशासन से निवेदन करता हूं जल्द से जल्द कार्य की जाए और समय रहते नालियों की सफाई भी कराई जाए ताकि कोई मौसमी बीमारी नहीं पहले