logo

जन सुनवाई में 162 आवेदन पत्र हुए प्राप्त मुरैना मध्यप्रदेश

जनसुनवाई में 162 आवेदन हुए प्राप्त

शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई प्रातः 11 से दोपहर 01 बजे तक करने के निर्देश है। निर्देशों के तहत जिला मुख्यालय मुरैना पर जनसुनवाई कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव द्वारा की गई। उन्होंने 162 आवेदनकर्ताओं को सुना और उन्हें निराकरण संबंधी आश्वासन भी दिया।
विदित है कि नए कलेक्टर के आने के बाद जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई नए अंदाज में देखने को मिली। जिसमें आवेदनकर्ता को आवेदन करते समय लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उन्हें आवेदन देने तक कुर्सी पर बैठने की सुविधा मिलेगी। सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को आवेदन कम्प्यूटर शाखा में पहुंचकर ऑनलाइन कराना होगा, वह आवेदन जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज होगा। जिसमें दो रसीदें प्राप्त होगी, जिनमंें एक रसीद आवेदनकर्ता को मिलेगी और दूसरी रसीद आवेदन के साथ कलेक्ट्रेट में जमा हो जायेगी।
जन आकांक्षा पोर्टल पर जो आवेदन प्राप्त होंगे, उन आवेदनों को संबंधित अधिकारी निराकृत करेंगे और टीएल बैठक की तरह जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर भी सुनवाई होगी।
जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा, समस्त जिला अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।

55
848 views