logo

गोंगपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, फोन पर सूचना दे किया बजाग पुलिस के हवाले, वाहन चालक और सहकर्मी भागने मे सफल


बजाग, -- जिला मुख्यालय मे तो शराब कारोबारी का अवैध शराब परोसने का कार्य बेखौफ़ चल ही रहा है, लेकिन अवैध शराब के इस कारोबार ने क़स्बाई इलाकों मे भी युवाओ क़ो अपनी जकड मे ले लिया है, किसी ने इस कारोबार क़ो रोजी - रोजगार का जरिया बनाया तो किसी ने इसका सेवन कर बर्बादी का रास्ता अपना लिया। और इसकी बानगी बारम्बार देखी गई, लेकिन नतीजे सिफर ही रहे। ऐसे मे गोंगपा के युवा कार्यकर्ताओं ने समाज मे फैली इस बुराई क़ो जड़ से खत्म करने योजनाबद्ध तरीके से बजाग थानाअंतर्गत ग्राम पड़रिया डोंगरी मे चीरघर के पास मंगलवार प्रातः लगभग 6 से 7 बजे के बीच संदेह के आधार पर सफ़ेद रंग के बोलेरो वाहन एम पी 09 बी सी 9063 क़ो धर दबोचा, जिसमे भारी मात्रा मे अवैध शराब भरी हुई थी। लिहाजा युवाओं ने फौरन इसकी सूचना बजाग थाने मे दी जहाँ से तकरीबन आधे घंटे बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और शराब से भरे वाहन क़ो अपने कब्जे मे ले आगे कि कार्यवाही क़ो अंजाम दिया।

115 लीटर निकली देशी - विदेशी शराब -- बजाग पुलिस कि माने तो उक्त बोलेरो वाहन से 115.68 लीटर अवैध शराब बरामद कि गई है।जिसमे देशी मदिरा प्लेन 9 पेटी, जीनियस रम 1पेटी, जीनियस व्हिस्की 1 पेटी,एम डी रूम 1/2 पेटी, पावर कैन बीयर 6 नग, सिग्नेचर 6 पाव, ओल्ड मंक 2 पाव और मैजिक मोमेंट 4 पाव जिसकी कुल कीमत 46020₹ बताई जा रही है। इसके अलावा जो वाहन जब्त किया गया है उसकी अनुमानित लागत 3 लाख रूपये जानकारी मे दी गई है।

सवाल यहॉ भी..? -- पकडे गये वाहन से चालक और उसका सहकर्मी तो भाग निकले, लेकिन जाते - जाते यह सवाल छोड़ गये कि वाहन मे आगे - पीछे नंबर प्लेट क्यों नहीं थी, जो कि रोजाना गाड़ासरई होते हुये बजाग मुख्यालय तक पहुँचती है। शराब पकड़कर पुलिस क़ो इत्तिला करने वाले गोंगपा पार्टी के युवाओ ने बताया कि उक्त वाहन पर उनकी निगाह काफी समय से थी, जो कि आये दिन बजाग मुख्यालय और आसपास के इलाकों मे नजर आता था। फिर यह बात भी सामने आई कि जब आये दिन गाड़ासरई पुलिस चेकिंग अभियान चलाती है तो उक्त वाहन कार्यवाही से कैसे बचता रहा ? जबकी दो पहिया और चार पहिया वाहन चालको पर बाकायदा कार्यवाही कि जाती है।

इन सबसे परे हमारे अन्य मीडिया कर्मियों के माध्यम से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे थाना प्रभारी एस एल मरकाम यह कहते नजर आ रहे है कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पड़रिया डोंगरी मे गाड़ासरई तरफ से अवैध शराब लेकर एक सफ़ेद रंग का बोलेरो वाहन आ रही है उस सूचना पर गाँव के कुछ लोग और गवाह जो थे उनके समक्ष हमने घेराबंदी कि है तो चालक चीरघर बजाग कि तरफ गाडी क़ो लेकर चला गया और वहां से झाडी व चकरार नदी कि आड़ क़ो लेकर भाग गया है। और फिर गवाहों के समक्ष हमने बोलेरो वाहन क़ो चेक किये जिसमे पीछे करीबन 11 कार्टून मे सभी प्रकार कि अंग्रेजी शराब पाव मे करीबन 115.68 लीटर शराब मिला जिसे गवाहों म समक्ष सीलबंद करके लाये हैँ। आरोपी वाहन चालक और शराब कहाँ से प्राप्त हुआ है उसके सम्बन्ध मे जानकारी लेकर वेधानिक कार्यवाही कि जायेगी।

इनका कहना है --
उक्त वाहन क़ो हमारे पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः 7 बजे के आसपास पकड़ा गया था, और बजाग थाना प्रभारी क़ो फोन पर सूचित कर सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया था। फिर भी वह लगभग आधे घंटे बाद मौक़े पर पहुंचे थे। जबकी थाने से उक्त स्थल कि दूरी महज 1 से 1/2 किलोमीटर ही थी।
उपेंद्र कोरी ( अनु. जाति मोर्चा अध्यक्ष, गोंगपा )








27
1795 views